मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार की संक्षिप्त खबरें

बिहार की संक्षिप्त खबरें

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा…कई ट्रेनों का परिचालन ठप…यात्रियों में अफरा-तफरी

अनिल मिश्र / पटना

बिहार के मुंगेर में जमालपुर से दशरथपुर रेलखंड के सिग्नल के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। सुबह के 11.40 बजे अचानक दीवार पटरी पर गिर गई, जिससे रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इस घटना के समय पास ही पैसेंजर ट्रेन 53329 आ रही थी और अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12047) भी पास में ही थी। दोनों ट्रेनों को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों के बीच चिंता फैल गई।

भाकपा माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य गया में बोले- सीएम नीतीश की यात्रा आतंक और अहंकार की यात्रा है। बिहार के गया जिले में बदलो बिहार समागम कार्यक्रम के दौरान सीपीआईएम महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आतंक और अंहकार की यात्रा है।

बिहार के पटना के डीएम ने लिया फैसला, 25 तक पटना के स्कूल बंद रहेंगे
बिहार में सर्दी मौसम में बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना के डीएम ने 25 जनवरी तक विद्यालय को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान करीब 9-15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

बीपीएससी 70वीं प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी,इसी को रोकने के लिए बिहार में चल रहा आंदोलन
बिहार में जिस परीक्षा को लेकर इतना बवाल हुआ कि पटना की सड़कों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी। उस परीक्षा का परिणाम बीपीएससी ने आज घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आपको बीपीएससी के वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी सफल, आयोग ने जारी किए नतीजे
बीपीएससी ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल 21581 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है, जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं पर धारदार हथियार से हमला, जख्मी हालत में इलाज जारी
बिहार के गोपालगंज जिले में कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं पर धारदार हथियार से एक युवक ने हमला कर दिया। जख्मी हालत में छात्रा का इलाज चल रहा है।

ससुराल आए ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, फिरौती लेते हुए किडनैपर पकड़ा गया
बिहार के नवादा गुरुवार को ओडिशा के एक कारोबारी का अपहरण हो गया। नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कारोबारी को बरामद कर लिया। साथ ही एक किडनैपर को भी गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी का नाम संदीप पांडे है। वह अपने ससुराल नवादा आया हुआ था, जहां 5.50 लाख रुपए की फिरौती के लिए उसे शहर से अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ता ने कारोबारी से दो लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए, फिर साढ़े 3 लाख रुपए लेने के लिए जब पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

नोएडा में फ्लैट, बेतिया में 70 करोड़ कमाई, MLC व्रजवासी का DEO रजनीकांत पर दावा
पश्चिम चंपारण के भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी बेतिया,समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। इस बीच शिक्षक नेता से विधान परिषद सदस्य बने बंशीधर व्रजवासी ने रजनीकांत के बारे में बड़ा दावा किया है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, डीईओ से ठिकाने से सबा दो करोड़ नकद मिले, लेकिन एमएलसी ने दावा किया है कि रजनीकांत प्रवीण में बेतिया में रहते हुए कम से कम 70 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से बनाई है।

सोनू-मोनू के पास दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो है’, बाहुबली अनंत सिंह का दावा
बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में करीब 60-70 राउंड फायरिंग की गई। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। इस मामले में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लिंक पर क्लिक और लाखों की ठगी, पटना में होटल रेटिंग बना साइबर अपराध का नया जरिया
बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अब ये ठग होटल रेटिंग के बहाने लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनके खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. हाल ही में दो मामलों में 9 लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है। इस नए तरीके में ठग पहले पीड़ित को अंजान नंबर से मैसेज या कॉल करते हैं और उन्हें एक लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर व्यक्ति को यह बताया जाता है कि अगर वह होटलों की रेटिंग देगा, तो उसे हर रेटिंग पर पैसे मिलेंगे।

बिहार में शराब पीकर पहली बार जेल गए लोगों को खोजेगी पुलिस, जमानत पर एक लाख से पार
बिहार में शराब पीकर पहली बार जेल गए लोगों की तलाश शुरू होने वाली है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ऐसे लोगों को खोजकर उनसे जुर्माना वसूलेगी। ये सभी आरोपी अप्रैल 2022 में जुर्माने का प्रावधान लागू होने से पहले शराब पीने के मामले में पहली बार पकड़े गए थे। वर्तमान में ये कोर्ट से जमानत पर हैं। अब गृह विभाग इन आरोपियों की तलाश कर नए प्रावधान के तहत जुर्माना वसूलकर केस खत्म करने का टास्क पुलिस और उत्पाद विभाग को सौंपा है। मुजफ्फरपुर में ऐसे 3 हजार से अधिक मामले हैं। पूरे बिहार में इनकी संख्या 1.09 लाख है।

अन्य समाचार