टी-२० क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। जब वें ३६० डिग्री का शॉट लगाते हैं तो फैंस का धमाल देखते ही बनता है। अब एक खास बात। सूर्या टी-२० में सबसे तेज ८,००० रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सोमवार को यह उपलब्धि केकेआर के खिलाफ अपनी २७-रन की पारी के दौरान ५,२५६ गेंद खेलते हुए हासिल की। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल टी-२० में सबसे तेज ८,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह उपलब्धि ४,७४९ गेंदों में हासिल की थी।