मुख्यपृष्ठअपराधमामूली विवाद के चलते भाई ने की 7 वर्षीय बहन की हत्या

मामूली विवाद के चलते भाई ने की 7 वर्षीय बहन की हत्या

राधेश्याम सिंह / वसई

नालासोपारा में गुरुवार को हुए 7 वर्षीय बच्ची की मौत में अब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया कि सात साल की अंजलि मिथुन शर्मा की मौत कोई हादसा नहीं था, बल्कि उसके 12 साल के भाई ने ही उसकी हत्या की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यवर्ती अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कुराडे ने जानकारी दी है कि मामूली विवाद के चलते गुरुवार 17 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे नालासोपारा-पूर्व के पेल्हार इलाके में अंजलि घर पर अकेली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके माता-पिता काम पर गए थे, जबकि उसका भाई बाहर खेल रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंजलि ने रसोई काउंटर पर रखे सामान को हटाने के लिए स्टूल पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह स्टूल से फिसलकर नीचे गिर गई और उसकी गर्दन रसोई के कटर से टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस तरह की सूचना पुलिस को दी गई।
पड़ोसियों ने तुरंत अंजलि को वसई-विरार महानगरपालिका के तुलिंज अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात मौत का मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जे.जे. अस्पताल में भेज दिया गया था। इस मामले में मीरा-भायंदर, वसई-विरार क्राइम ब्रांच ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलाके से सीसीटीवी फुटेज के साथ ही तकनीकी जांच के आधार पर जांच की दिशा बदल दी है।
पुलिस ने जब अंजलि के 12 वर्षीय भाई से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि मामूली विवाद पर गुस्से में आकर उसने अपनी बहन पर धागा काटने वाले कटर से वार किया था। इस मामले में मृतक के भाई के खिलाफ किशोर न्याय प्रणाली के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेल्हार पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच द्वारा गहन जांच की जा रही है, वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह की वारदात को अंजाम ज्यादा दिया जा रहा है।

अन्य समाचार