मुख्यपृष्ठग्लैमरसांसत में भाई की जान

सांसत में भाई की जान

बॉलीवुड के इकलौते भाईजान सलमान खान पिछले कुछ समय से मुसीबत के दौर से गुजर रहे हैं। लगता है उनके ग्रह इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं। अब देखिए न, उनके घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है, उनका डर स्वाभाविक है। इसके अलावा ‘बिग बॉस’ में उनकी जगह झकास अनिल कपूर आ गए। अब बिग बॉस को खबर लगी है कि उनके फार्म हाउस पर एक लड़की ने जमकर बवाल काटा है। असल में २४ साल की यह लड़की उनके प्यार में पागल होकर दिल्ली से मुंबई भाग आई। उसे पता चला कि सलमान फार्म हाउस में हैं तो वहां जा धमकी और जब सिक्योरिटी गार्ड ने रोका-टोका तो हंगामा बरपा दिया। खैर, पुलिस प्यार के नशे में डूबी इस बालिका को अपने साथ ले गई। अब जब ऐसी हरकतें होती रहेंगी तो भाईजान की जान सांसत में तो रहेगी न!

अन्य समाचार