विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में ताबड़तोड़ जारी आपराधिक वारदातों में सोमवार को एक और इजाफा हो गया। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के देवरपुर में एक नामी गिरामी फाइनेंस कंपनी के संकलन एजेंट की नृशंस हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। हालांकि दिवंगत एजेंट की बाइक भी घटनास्थल पर ही पड़ी मिली है। जिसकी डिग्गी में करीब ७८००० रुपये भी रखे हुए मिले हैं। जिससे वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस टीम कई कोण पर जांच कर रही है। घटनाक्रम के अनुसार, पड़ोस के जौनपुर जिले के सीमावर्ती गांव निवासी सूरज शुक्ल लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस कंपनी में संकलन एजेंट के पद पर थे। वे रविवार की शाम को सुल्तानपुर के कादीपुर नगर में इसी सिलसिले में आए थे। ये घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र के देवरपुर गांव की है।
देवरपुर गांव में आज सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव हत्या कर फेंक दिया गया था। ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की पड़ताल में शव की शिनाख्त जौनपुर निवासी सूरज शुक्ल के रूप में हुई। पैंट की जेब से मिले।कागजातों के अनुसार, सूरज एल एंड टी कंपनी में कादीपुर क्षेत्र के प्रतिनिधि थे। वे इसी क्रम में यहां आए थे। कंपनी के एरिया मैनेजर ने पुलिस को बताया कि शाम सात बजे के करीब आखिरी बार फोन पर बात हुई थी लेकिन इसके बाद उनका फोन नहीं उठा और फिर स्विच ऑफ हो गया।
रहस्यपूर्ण है कि दिवंगत शुक्ल के शव के पास उसकी बाइक मिली है जिसकी डिक्की में ७७७०० रुपए भी मिले हैं। पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। चेहरे व सिर पर भी चोट के गंभीर निशान मिले हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।