मुख्यपृष्ठनए समाचारगृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन,...

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

संसद में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बसपा में आक्रोश है। पूरे उत्तर प्रदेश में बसपा ने जोरदार प्रदर्शन करके भाजपा को चेता दिया है कि आने वाले चुनाव से पहले यदि गृहमंत्री अमितशाह माफी नहीं मांगे तो भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे।पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ।लखनऊ में इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- बहुजन समाज के भगवान का किया अपमान
अयोध्या में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने तिकुनिया पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि गृहमंत्री ने बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है। मायावती ने एक्स के जरिए पहले ही गृहमंत्री से कह चुकी हैं कि वह बहुजन समाज से माफी मांग लें। लेकिन, अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है।
इसके बाद बहन मायावती ने प्रेसवार्ता कर भी उनसे कहा है कि वह अपने इस गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे। पाल ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश के लिए संविधान बनाया है। उस संविधान से यह देश चल रहा है। लेकिन, देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी। गृहमंत्री ने हमारे भगवान का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

अंबेडकरनगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ता बसखारी मार्ग पर पहले बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में तख्ती और बैनर लेकर पद मार्च किया। अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे बसपाइयों ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने और इस्तीफा देने की मांग की।

सोनभद्र में कार्यकर्ताओं का जुलूस मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट के निकट तक पहुंचा। वहां आयोजित सभा में कहा गया कि बीजेपी लगातार महापुरुषों और संविधान के खिलाफ काम कर रही है। इस दौरान पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, जिलाध्यक्ष सुनील सावंत और मंडल कोऑर्डिनेटर अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार