मुख्यपृष्ठनए समाचारचोरी की एफआईआर के लिए भैंस का चाहिए आधार! ... यूपी पुलिस...

चोरी की एफआईआर के लिए भैंस का चाहिए आधार! … यूपी पुलिस का अजीब फरमान

भारत के नागरिकों का आधार तो बनता है, लेकिन लगता है कि यूपी के हरदोई पुलिस को आधार कार्ड के बारे में गलत जानकारी मिल गई है, तभी तो उन्होंने एक युवक से उसकी भैंस का आधार कार्ड मांग लिया। जी हां, ये अजीबोगरीब मामला हरदोई के टिड़ियावां थाने से सामने आया है। इलाके में रहने वाले एक युवक की भैंस चोरी हो गई थी। जब शख्स थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा, तो थानेदार ने उससे भैंस का आईडी कार्ड यानी आधार कार्ड मांग लिया। इसके बाद परेशान युवक ने मामले को लेकर एसपी से मदद की गुहार लगाई।
टिड़ियावां निवासी रंजीत ने बताया कि युवक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी उससे भैंस का पहचान पत्र मांगने लगे, साथ ही आधार कार्ड लाने को कहा। हालांकि, जैसे ही इस मामले में जांच के आदेश आए, वैसे ही पुलिस भी एक्टिव हो गई। थाने के कोतवाल ने कहा कि भैंस का आईडी कार्ड मांगना या आधार मांगने वाली बात झूठी है। एसपी नीरज जादौन ने अब मामले की जांच का जिम्मा सीओ हरियावां को सौंप दिया है।

अन्य समाचार