मुख्यपृष्ठनए समाचारबरेली में वाहिद अली के कब्जे से खाली कराया गया मंदिर के...

बरेली में वाहिद अली के कब्जे से खाली कराया गया मंदिर के दावे वाला भवन…छत पर लगा भगवा झंडा!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर बना, क्योंकि वो हिंदुओं की आस्था का मामला था, लेकिन अब रोज एक नया मामला उठाया जा रहा है। कुछ लोग सोचते हैं कि नए मुद्दे उठाकर वो हिंदुओं के नेता बन जाएंगे। तो यह सब नहीं चलेगा। उनके बयान से कथित सेक्युलर और मंदिर विरोधी लोगों के हाथ एक नया वैचारिक कुतर्क का हथियार मिल गया।
इसी बीच बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित कटघर मोहल्ले में श्री गंगाजी महारानी मंदिर समिति के दावे वाली जमीन पर बना भवन शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में खाली करा दिया गया। दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति का बोर्ड लगाकर कथित चौकीदार वाहिद अली का परिवार का कब्जा यहां बना हुआ था। समिति के सचिव के नोटिस के बृहस्पतिवार को चस्पा किए जाने के बाद सुबह से यहां सामान हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। भवन खाली होने के बाद किसी ने छत पर भगवा झंडा भी लगा दिया। इससे पहले बृहस्पतिवार को डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने परिसर के स्वामित्व की जांच शुरू कर दी थी। परिसर में रह रहे वाहिद अली के परिवार को भी सात दिन का समय भवन खाली करने के लिए दिया गया था। जिला प्रशासन ने उपनिबंधक सहकारिता को भी इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा था।
उपनिबंधक सहकारिता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौके पर रहने वाला वाहिद अली उनका कर्मचारी नहीं है। इधर सामान निकाले जाने की सूचना पर मौके पर भीड़ भी जुट गई। ऐसे में पुलिस भी यहां सुरक्षा के लिए लगानी पड़ी। टीम ने भवन से सामान हटवाने की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई है, जिससे आगे कोई विवाद नहीं हो। जिला प्रशासन के जांच अधिकारी गोविंद मौर्य का कहना है कि जांच आगे बढ़ी है। कुछ दस्तावेज भी मिल गए हैं। जल्दी ही स्वामित्व पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भवन के ऊपर लगे दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति का बोर्ड भी पुलिस ने हटवा दिया है। समिति यहां से 2020 में ही अपना गोदाम शिफ्ट कर चुकी है।
मकान पर लगा दिया भगवा झंडा
भवन को खाली कराने के बीच किसी व्यक्ति ने भवन के ऊपर हनुमानजी की तस्वीर प्रिंट के साथ वाला भगवा झंडा भी लगा दिया है। दावा है कि जल्दी ही मंदिर परिसर का शुद्धिकरण भी किया जाएगा।

अन्य समाचार