मुख्यपृष्ठअपराधबुल्डोजर पुलिस ने अखिलेश को तो रोक लिया...फिलिस्तीन का झंडा फहराने वालों...

बुल्डोजर पुलिस ने अखिलेश को तो रोक लिया…फिलिस्तीन का झंडा फहराने वालों को नहीं रोक पाई!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

ईद के जश्न के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मेरी फ्लीट (वाहनों का कफिला) को आधे घंटे रोका गया, बड़ी मुश्किल से पहुंच सका। सुरक्षा को लेकर लगी बैरिकेडिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इतनी बैरिकेडिंग मैंने पहले कभी नहीं देखी। इस दौरान कई जिलों में हिंसा और तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मेरठ, हापुड़, सहारनपुर और मुरादाबाद में झड़पें हुईं। पुलिस को स्थिति संभालने में पसीने छूट गए। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास कस्बे में मुस्लिम समुदाय के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। बच्चों के बीच मतभेद से शुरू हुआ और विवाद जल्द ही बड़े पैमाने पर मारपीट में बदल गया। परिणामस्वरूप पत्थरबाजी और मारपीट हुई और फायरिंग होने लगी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
संघर्ष की गंभीरता के बावजूद अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया। स्टेशन अधिकारी जानी ने पुष्टि की कि यह घटना आज सुबह हुई और शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
मुरादाबाद में पुलिस और नमाजियों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने ईदगाह पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने के बाद कुछ नमाजियों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस फैसले से नमाजी नाराज हो गए, लेकिन कुछ देर की नोक-झोंक के बाद पुलिस ने स्थिति को शांत कर दिया और नमाजी शांतिपूर्वक लौट गए।
सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडा लहराते नजर आए, जबकि अन्य ने अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी हुई थी। मुरादाबाद में भी ईदगाह पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां पुलिस और कुछ नमाजियों के बीच तनाव के कारण टकराव हो गया।

अन्य समाचार