-निजी अस्पताल में दो दिन पूर्व हमला कर गार्ड व चिकित्सक की पिटाई के बाद दूसरी दुस्साहसिक वारदात
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
आम चुनाव खत्म होते ही यूपी में गुंडे और दबंग सरेआम दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम देने में जुट गए हैं। खासकर अवध के सुल्तानपुर जिले में वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। निजी हास्पिटल में गार्ड व चिकित्सक की पिटाई की दुस्साहसिक वारदात के बाद अब नेत्र चिकित्सा केंद्र संचालक पर सरेराह हमला हो गया है। रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान किए जाने के साथ हमलावरों ने उनका सिर फोड़ दिया, जिन्हें गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत झगरिया पुल के निकट शनिवार की देर शाम घटित हुई। बता दें कि ग्राम हसनपुर टैनी निवासी दीपक कुमार वर्मा का मुडिला बाजार में आई केयर सेंटर है। वे शाम को सेंटर बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, तभी लगभग साढ़े आठ बजे झगरिया पुल के पास घेराबंदी करके लाठी-डंडा लेकर चार लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर लहूलुहान कर सिर फोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कादीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में जख्मी आई केअर सेंटर संचालक की तहरीर पर पुलिस ने सुहेल, अमजद खां, अंगद निषाद, लंबरदार सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाल ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।