मुख्यपृष्ठअपराधबीजेपी विधायक पुत्र की दबंगई!...मोहन के एमपी में मंदिर के पुजारी भी...

बीजेपी विधायक पुत्र की दबंगई!…मोहन के एमपी में मंदिर के पुजारी भी सुरक्षित नहीं!..पट खुलवाने की जिद कर पुजारी के बेटे की कर दी पिटाई… आधी रात १० गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा था मंदिर

सामना संवाददाता / इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक के बेटे की दबंगई और कथित तौर पर एक मंदिर के पुजारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में जीतू रघुवंशी नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा दबंगई दिखाने का मामला यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह नियमों का उल्लघंन कर चुका है। इस घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि मोहन राज में मंदिर के पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं, जबकि भाजपा खुद को हिंदुओं का सबसे बड़ा पैरोकार बताती है।
इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास की माता की टेकरी में दबंगई दिखाने का आरोप लगाया गया है। चामुंडा माता मंदिर के पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथ १० से ज्यादा कारों का काफिला लेकर माता की टेकरी पर चढ़ा था। मंदिर बंद होने के बावजूद उसने जबरन मंदिर के पट खुलवाए और पुजारी के बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रात में चामुंडा माता मंदिर के पट बंद थे। पुजारी के बेटे ने पट खोलने से मना किया तो उन्होंने जबरन पट खुलवाए। छोटी माता मंदिर के पट रात १२ बजे बंद हो गए थे। इसके बाद विधायक के बेटे और उनके दोस्त टेकरी पहुंचे थे। करीब १२:४० बजे महेश पुजारी के बेटे उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर जीतू गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करके पट खोलने के लिए दबाव बनाया। उसने पुजारी के बेटे के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना माता टेकरी के सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी अपने बेटे उपदेश नाथ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस से इस मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने विधायक के बेटे के साथ आए एक अन्य आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, धमकाने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस संबंध में सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुजारी ने शिकायत की कि १०-१२ वाहन से कुछ लोग देर रात टेकरी पहुंचे और जबर्दस्ती पट खुलवाने का प्रयास किया। पुजारी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अन्य समाचार