सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ष २०२५ की शुरुआत हो गई है। मंगलवार की रात लोगों ने हर्षोल्लास के साथ २०२५ का स्वागत किया। महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक इस मौके पर हर कहीं जश्न मनाया गया। इस दौरान लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खूब खरीददारी भी की।
३१ दिसंबर को कंडोम की बिक्री भी खूब हुई। मंगलवार दोपहर तक स्विगी इंस्टामार्ट ने कंडोम के ४,७७९ पैक डिलिवर कर दिए थे। शाम ढलने के साथ ही कंडोम की बिक्री और बढ़ गई। अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर रात ९.५० बजे तक १.२ लाख पैक कंडोम ग्राहकों तक डिलिवर किए गए। कंडोम के फ्लेवर की बात करें तो चॉकलेट सबसे लोकप्रिय रहा। सभी कंडोम की बिक्री का ३९ प्रतिशत चॉकलेट फ्लेवर के लिए था। स्ट्रॉबेरी ३१ प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बबलगम एक और लोकप्रिय फ्लेवर साबित हुआ, जिसकी बिक्री में १९ प्रतिशत की हिस्सेदारी रही। स्विगी इंस्टामार्ट ने खुलासा किया कि एक ग्राहक ने नए साल की पूर्व संध्या पर आंखों पर लगाई जाने वाली पट्टी और हथकड़ी का ऑर्डर दिया। पुरुषों के अंडरवियर भी खूब बिके।
भारत के दो प्रमुख क्विक कॉमर्स प्लेयर्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब पार्टी की और जश्न मनाया। देशभर के शहरों में ३१ दिसंबर को खूब ऑर्डर दिए गए। अधिकतर लोगों ने पार्टी के लिए जरूरी सामान जैसे कि सॉफ्ट ड्रिंक, चिप्स और पानी की बोतलें आदि मंगाए।
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा और स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ए, दोनों ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने प्लेटफॉर्मों पर ऑर्डर की गई सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय वस्तुओं को लाइव-ट्वीट किया। जैसा कि उम्मीद थी लोगों ने पार्टियों के लिए सबसे ज्यादा स्नैक्स मंगाए। रात ८ बजे तक ब्लिंकिट ने आलू भुजिया के २.३ लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंचाए। स्विगी इंस्टामार्ट पर मंगलवार रात ७.३० बजे के आसपास चिप्स के ऑर्डर ८५३ ऑर्डर प्रति मिनट के शिखर पर पहुंच गए। स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी खुलासा किया कि रात के टॉप ५ ट्रेंडिंग सर्च में दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर, पनीर शामिल थे।
आइस क्यूब के लिए लोगों ने खूब किए ऑर्डर
आइस क्यूब और कोल्ड ड्रिंक्स भी खूब ऑर्डर किए गए। मंगलवार रात ८ बजे तक ब्लिंकिट ने आइस क्यूब के ६,८३४ पैकेट डिलिवरी के लिए भेजे। बिग बास्केट पर इसी समय के आसपास आइस क्यूब के ऑर्डर में १,२९० प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई।
बिगबास्केट पर गैर-अल्कोहलिक पेय पदार्थों की बिक्री में ५५२ प्रतिशत और डिस्पोजेबल कप और प्लेटों की बिक्री में ३२५ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इससे पता चलता है कि लोगों ने अपने घरों में भी खूब पार्टी रखी थी। सोडा और मॉकटेल की बिक्री में भी २०० प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।