पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान और बॉलर जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया। भारत के १५० रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियन पारी बेहद खराब रही। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नेथन मैकस्वीनी तीसरे ही ओवर में बुमराह का शिकार बन गए। इसके बाद बुमराह ने अपने चौथे ओवर में खेल ही पलट दिया। इस ओवर में बुमराह ने चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियन टीम अभी ख्वाजा के विकेट के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि बुमराह ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए दिग्गज स्टीव स्मिथ को उनकी पहली ही गेंद पर आउट कर तहलका मचा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान रच दिया। बुमराह दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया है। इससे पहले यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम दर्ज थी।