मुख्यपृष्ठनए समाचारनीतीश कुमार पर अफसरशाही हावी ...आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर...

नीतीश कुमार पर अफसरशाही हावी …आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप

सामना संवाददाता / पटना
रविवार को आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कुछ नहीं चल रहा है। यहां अफसरशाही इस तरह से हावी है कि लाठी के बल पर सरकार चलाई जा रही है और मुख्यमंत्री को इस बात का जरा भी होश नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को लाठी से पीट दिया गया। यह लाठी-डंडे वाली सरकार है। उन्होंने यह आरोप कोलकता रवाना होने से पहले लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में छात्रों और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से छात्र परेशान हुए। दो तीन दिनों तक सर्वर ठीक नहीं हुआ और लाखों छात्र बीपीएससी का फॉर्म नहीं भर पाए। उन्हें फिर से मौका दिया जाना चाहिए। एक दो दिनों के लिए पोर्टल खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नॉर्मलाइजेशन के विवाद को बीपीएससी और सरकार ने ठीक से हैंडल नहीं किया। पहले कुछ नहीं किया और जब छात्र जुट गए तो लाठी बरसाने के बाद कहा कि यह प्रावधान लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पहले साफ कर दिया गया होता तो इतना विवाद नहीं बढ़ता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने जनता और नौजवानों की आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ७०वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विवाद राजनीति का मुद्दा बन गया है। शुक्रवार को मामला इतना बढ़ा कि अपनी मांगों को लेकर हजारों की तादाद में सिविल सेवा के अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी, जिस पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

अन्य समाचार