सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना और महाविकास आघाड़ी की जीत अब पक्की हो गई है, लेकिन फिर भी गफलत में न रहें। सामने का शत्रु किसी भी तरह हार मानने वाला नहीं है। सभी तरह के करामात करेगा। ‘साम-दाम-दंड-भेद’ इन सभी का इस्तेमाल करके जीतने की कोशिश करेंगे। हालांकि, जागते और मशाल को धधकाते रहे तो वह आपके आस-पास भी नहीं आ सकेगा। शिवसेना की धधकती मशाल घर-घर में ले जाओ, इसी मशाल को लेकर भ्रष्टाचारी सरकार और भ्रष्टाचार को जला डालो और अपनी शिवशाही सरकार को वापस लाएं। इस तरह का आह्वान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रवेश करनेवाले असंख्य कार्यकर्ताओं से किया।
‘मातोश्री’ में लगा शिवसेना में प्रवेश का तांता
शिवसेना में प्रवेश के लिए ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर भीड़ का तांता लग रहा है। कई दलों और संगठन में पदाधिकारी, कार्यकर्ता शिवसेना की मशाल हाथ में ले रहे हैं। श्रीगोंदा विधानसभा के अजीत पवार गुट के नगर जिलाध्यक्ष अनुराधा नागवडे और राजेंद्र नागवडे ने कल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया। इस मौके पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, उपनेता साजन पाचपुते और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने अनुराधा नागवडे और राजेंद्र नागवडे के हाथ में शिवबंधन बांधकर उनका पक्ष में स्वागत किया। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से ‘मातोश्री’ में इनकमिंग जोरों पर चल रही है। मुझ पर हमेशा टिप्पणी होती है कि मैं घर में बैठकर काम करता हूं। लेकिन पूरी दुनिया यदि मेरे घर पर आ रही हो तो मुझसे अधिक भाग्यवान कौन हो सकता है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रबोधनकार कहते थे कि संकट की छत्रछाया में चलो। गद्दारों ने शिवसेना पक्ष चुराया, चिह्न चुराया, सब कुछ चुराया। संकट पैदा किया, लेकिन संकट से पहले जो शिवसेना थी, अब उससे कितनी ज्यादा बड़ी हो गई है। सभी लड़ाके शिवसेना में आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने इस बीच विशेषकर साजन पाचपुते की सराहना करते हुए कहा कि साजन के लिए ही श्रीगोंदा की सीट हमने जिद करके मांगी। लेकिन चार दिन पहले वे आए और बोले कि एक बार श्रीगोंदा निर्वाचन क्षेत्र जीतता हूं तो अगले ५० वर्षों तक आपको नहीं छोड़ूंगा। उसके लिए कुछ गणित बदलनी पड़ेगी। ऐसे व्यक्ति बहुत ही विरले होते हैं।
श्रीगोंदा में शत-प्रतिशत धधकेगी मशाल! -संजय राऊत
शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि साजन पाचपुते और नागवडे परिवार के एक साथ आने से श्रीगोंदा में अब शत-प्रतिशत मशाल धधके बिना नहीं रहेगी। नागवडे परिवार ने आज शिवसेना में प्रवेश करके नए राजनीतिक पर्व की शुरुआत की है। उनके रूप में श्रीगोंदा में शिवसेना को नया नेतृत्व मिला है। महाविकास आघाड़ी की आगामी सरकार में श्रीगोंदा के विधायक का समावेश होना ही चाहिए और उसके लिए मशाल हाथ में लेकर काम पर लगिए।
शिवसेना के दिए गए मौके को हम सोना करेंगे -नागवडे
शिवसेना के दिए गए मौके का हम सोना करेंगे। श्रीगोंदा की विधानसभा की सीट वोटों के बड़े अंतरों से जीते बिना हम नहीं रहेंगे। इस तरह की भावना अनुराधा नागवडे ने व्यक्त की।
राधानगरी के पूर्व विधायक केपी पाटील शिवबंधन में
कोल्हापुर में राधानगरी विधानसभा के पूर्व विधायक व बिद्री सहकारी चीनी कारखाना के अध्यक्ष केपी पाटील ने भी कल शिवसेना की मशाल को हाथ में पकड़ लिया। ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में केपी पाटील और उनके सहयोगियों ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में प्रवेश किया। इस मौके पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, पूर्व सांसद विनायक राऊत, शिवसेना सचिव व विधायक मिलिंद नार्वेकर आदि उपस्थित थे। राधानगरी अब शिवसेना की ही होगी, इस तरह का विश्वास इस मौके पर केपी पाटील और उनके सहयोगियों ने व्यक्त किया।