मुख्यपृष्ठनए समाचारअल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी ... ३६ की...

अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी … ३६ की मौत

 

सामना संवाददाता / देहरादून 
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जाता है कि मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। हादसे में ३६ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। बस में ५५ से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम  भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ३६ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को ५०-५० हजार देने की घोषणा की।

अन्य समाचार