मुख्यपृष्ठनए समाचारलड़कों को न्यूड कर ... ऐसी दरिंदगी देखी नहीं कहीं...नाजुक अंगों पर...

लड़कों को न्यूड कर … ऐसी दरिंदगी देखी नहीं कहीं…नाजुक अंगों पर खतरनाक टॉर्चर!

-सीनियर का जूनियर के साथ जानवरों जैसा बर्ताव
-दिल दहला देगी केरल के नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की करतूत

केरल में सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ कथित रैगिंग का मामला सामने आया है। प्रथम वर्ष के छात्रों ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ छात्रों द्वारा उन्हें नंगा कर रातभर प्रताड़ित किया जाता था। वरिष्ठ छात्र नियमित रूप से रविवार को शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे और अक्सर मारपीट करते थे। यह रैगिंग पिछले तीन महीने से चल रही थी। प्रताड़ना से परेशान होकर तीन छात्रों ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद तृतीय वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह वारदात कोट्टायम के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां एक नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की दहला देनेवाली गटना सामने आई। छात्रों पर बीएनएस और केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वे वायनाड, मलप्पुरम और कोट्टायम के रहने वाले हैं। शिकायत के मुताबिक, रैगिंग की शुरुआत पिछले वर्ष नवंबर में हुई थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नंगा खड़ा होने के लिए मजबूर किया जाता था। यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ताओं में से एक के निजी अंग को घायल करने के लिए डंबल का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा कंपास और इसी तरह की अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल कर चोट पहुंचाई गई और बाद में घावों पर लोशन लगाया गया। उन्हें अपने चेहरे, सिर और मुंह पर क्रीम लगाने के लिए मजबूर किया जाता था। उत्पीड़न जब नहीं सहा गया तो तीन छात्रों ने आखिरकार कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे अपने स्वजनों को भी घटना के बारे में बताने से डर रहे थे।

बीते दिनों रैगिंग से परेशान छात्र ने दी थी जान
केरल के कॉलेज में रैगिंग का यह पहला मामला नहीं है। बीते दिनों केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले १५ साल के लड़के के परिवार ने आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग और धमकाए जाने का आरोप लगाया था।

अन्य समाचार