मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति का इंजन बंद कर, विधानसभा जीतेगी मविआ ...संजय राऊत का दृढ़...

महायुति का इंजन बंद कर, विधानसभा जीतेगी मविआ …संजय राऊत का दृढ़ विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति में पहले सिंगल इंजन वाली सरकार थी, फिर घाती गुट को साथ लेकर डबल इंजन सरकार बनाए। इसके बाद अजीत पवार को भी शामिल करते हुए ट्रिपल इंजन बनाया और अब मनसे को साथ लेकर चार इंजन वाली महायुति हुई। वे आज भी कुछ छिपे इंजन लगाते रहते हैं। इस पांच-छह इंजन वाली महायुति के सभी इंजन को बंद करके महाविकास आघाड़ी आगे जाएगी और विधानसभा में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी। इस तरह का दृढ़ विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने व्यक्त किया है।
चुनावी दृष्टिकोण से रणनीति की शुरुआत कर दी गई है। इसे लेकर हाल ही में संयुक्त पत्रकार परिषद भी हुई है। इसे लेकर कल मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने महायुति पर जोरदार निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पौने दो सौ सीटें जीतने की बातें करनेवाली भाजपा की जमकर खबर भी ली। उन्होंने तंज भरे शब्दों में कहा कि नरेंद्र मोदी ने चार सौ पार का नारा दिया था। उसे वे पार नहीं कर सके। महाराष्ट्र में भले ही २८८ सीटें हैं, फिर भी फडणवीस को चार सौ पार का नारा देना चाहिए। पद यात्रा के लिए २० हजार रुपए अनुदान देने की घोषणा करनेवाली घाती सरकार पर संजय राऊत ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार को व्यक्तियों को खरीदने की लत लग गई है। चोरी के पैसों से प्रत्येक चीजें, वोट, अधिकारी, सत्ता, विधायक, सांसद और लोगों को खरीदते हैं। इसी चोरी के पैसों से महाराष्ट्र की संस्कृति से सराबोर वारकरी समाज को भी खरीदने की कोशिश हुई।

गद्दारों से रिश्ता और संवाद नहीं करेंगे
शिवसेना पूरी तरह स्पष्ट है। ढाई साल हो गए, जिन्होंने शिवसेना के खिलाफ दावा किया है, शिवसेना को विभाजित किया है, महाराष्ट्र के दुश्मनों से हाथ मिलाया है, हमने उन लोगों से कोई रिश्ता या संवाद नहीं किया है और न ही करेंगे। पिछले ढाई साल में शिवसेना उनके बिना ही तेजी से आगे बढ़ी। हजारों, लाखों निष्ठावान शिवसैनिकों की मदद से पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ९ शिवसेना सांसद चुने गये। हालांकि, यह सच है कि कुछ सीटों पर मात्र कुछ वोट से हम पीछे रहे। फिर भी हमने ९ सांसद चुने। गद्दारों पर जोरदार प्रहार करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि पक्ष छोड़ने वाले नेताओं की नाराजगी के बाद घर वापसी की बात को खारिज करते हुए कहा कि शिवसेना अब उनके बगैर कहीं आगे निकल चुकी है। शिवसेना की ५८वीं वर्षगांठ के अवसर पर बोलते हुए संजय राऊत ने कहा कि हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने ऐसे बेईमान लोगों से संबंध के लिए नहीं ५८ साल पहले शिवसेना की स्थापना नहीं की थी।

बालासाहेब ठाकरे ने कभी भी मराठी राज्य और मराठी लोगों के साथ बेईमानी करने वालों के साथ संबंध रखकर पार्टी को आगे नहीं बढ़ाया। बालासाहेब ने अपने वफादार शिवसैनिकों के अलावा अन्य लोगों की मदद से भी शिवसेना को इस मुकाम तक पहुंचाया और उद्धव ठाकरे ने इसे आगे बढ़ाया है।
-संजय राऊत, शिवसेना नेता व सांसद

अन्य समाचार