मुख्यपृष्ठखेलकैमरों की नजर ग्लैमर पर...विश्व विजेता टीम की वाइफ्स हुई वाइल्ड!..‘चैंपियंस’ की...

कैमरों की नजर ग्लैमर पर…विश्व विजेता टीम की वाइफ्स हुई वाइल्ड!..‘चैंपियंस’ की पत्नियों ने पवेलियन में संभाला मोर्चा

सामना संवाददाता / मुंबई

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कल दुबई के स्टेडियम में टीम इंडिया के धुरंधरों ने ग्राउंड पर मोर्चा संभाल रखा था, वहीं ‘चैंपियंस’ की प्त्नियों ने स्टैंड्स में मोर्चा संभाल रखा था। कल जहां सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें क्रिकेट सितारों पर लगी हुई थीं, वहीं टीवी कैमरों की नजर बार-बार ग्लैमर पर जा रही थीं। क्रिकेट सितारोेंं की पत्नियां एकदम से वाइल्ड होकर अपने पतियों का हौसला बढ़ा रही थीं। क्रिकेटर्स की वाइफ्स का ये जज्बा, जोश और तालियां देखते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग इनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
बता दें कि कल बार-बार टीवी कैमरा टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को दिखा रहा था। रोहित ने कल अच्छी पारी खेली और कई शानदार चौके-छक्के जड़े। उनके हर शॉट पर रितिका ताली बजाकर चियर करती नजर आर्इं। विराट कोहली कल सस्ते में आउट हो गए, जिससे निराशा अनुष्का शर्मा के चेहरे पर साफ नजर आई। मगर इसके पहले जब कोहली फील्डिंग कर रहे थे तब अनुष्का और कोहली एक-दूसरे को हाथ हिलाकर हौसला बढ़ाते देखे गए।
फाइनल में अनुष्का के चेहरे से झलकी उदासी!
जब टीम न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब फील्डिंग कर रहे विराट कोहली का अनुष्का शर्मा स्टैंड्स से बार-बार हौसला बढ़ा रही थीं। कोहली भी इसका जवाब दे रहे थे। मगर जब बल्लेबाजी करते हुए कोहली सस्ते में दो बॉल खेलकर आउट हो गए तब अनुष्का के चेहरे से मायूसी झलक पड़ी। कोहली सिर्फ दो गेंद खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा कल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थीं। अनुष्का टीम इंडिया खासकर विराट कोहली को चीयर करने के लिए स्टैंड में मौजूद थीं। जब कोहली फील्डिंग कर रहे थे तो वे बार-बार अपने पति को देखकर हाथ हिला रही थीं। वह गत ४ मार्च को दुबई पहुंची थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच हुआ था। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था, उन्होंने ८४ रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई थी।
रोहित के बेटे पर छलका प्यार
कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह अपनी बेटी समायरा के साथ स्टेडियम में मौजूद थीं और रोहित के हर शॉट पर जोरदार चीयर करती नजर आर्इं। बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब अनुष्का और रितिका टीम इंडिया के किसी मुकाबले में एक साथ दिखी हैं। इससे पहले दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी दोनों दिखीं थीं। इस दौरान अनुष्का, रोहित के बेटे अहान को दुलार करती नजर आर्इं थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

अन्य समाचार