वीडियो जारी कर अलगाववादी ने आग में डाला घी
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हिंदुस्थान और पाकिस्तान के बीच तनाव हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है। माहौल युद्ध की ओर बढ़ रहा है। दोनों ओर से युद्धाभ्यास की खबरें आ रही हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, हिंदुस्थान कुछ दिनों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। ऐसे में कनाडा में रहनेवाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मोदी सरकार को चुनौती दे दी है। पन्नू का कहना है कि दो करोड़ सिख पाकिस्तान की ढाल बनेंगे और हिंदुस्थान को पंजाब क्रॉस करके पाकिस्तान पर हमला नहीं करने देंगे। पन्नू ने एक वीडियो जारी करके जलती आग में घी डालने का काम किया है।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के इस बयान से हिंदुस्थान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पन्नू का कहना है कि हिंदुस्थान के दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़े हैं। हिंदुस्थान में रहनेवाले ये सिख किसी भी कीमत पर भारतीय सेना को पंजाब से गुजरकर पाकिस्तान पर हमला करने की इजाजत नहीं देंगे।
निशाना बनाने की धमकी
पन्नू ने हिंदुस्थान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदुस्थान और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।
कनाडा में बैठकर पन्नू ने उगली आग
इंडिया में अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव!
मोदी, शाह और डोभाल को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में घेरने की धमकी
हिंदुस्थान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अब खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू भी कूद पड़ा है। पन्नू ने कनाडा में बैठकर दावा किया है कि हिंदुस्थान में सिखों और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पन्नू ने हिंदुस्थान सरकार पर विदेशों में भी सिखों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। पन्नू ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी, अजीत डोभाल, अमित शाह और एस. जयशंकर को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में घेरेगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू बीते काफी समय से हिंदुस्थान के खिलाफ बयानबाजी करता रहा है। उसने कनाडा और दूसरे देशों में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाते हुए रैलियां भी निकाली हैं। वह लगातार ये कहता रहा है कि हिंदुस्थान के पंजाब को अलग कर खालिस्तान नाम का देश बनाएगा।
बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है। यह संगठन बैन है। पन्नू को भी भारत सरकार ने १ जुलाई २०२० को यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था। अमृतसर के खानकोट गांव में पैदा हुआ पन्नू लंबे समय से विदेश में है और आईएसआई की मदद से पंजाब में खालिस्तानी मुहिम को जिंदा करने की कोशिश में लगा है। बीते कई वर्षों से हिंदुस्थान विरोध ही पन्नू का पेशा बना हुआ है।