मुख्यपृष्ठनए समाचारमीरा-भायंदर में कैंसर अस्पताल को मिलेगी गति

मीरा-भायंदर में कैंसर अस्पताल को मिलेगी गति

सामना संवाददाता / भायंदर

मीरा-भायंदर शहर में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण को अब गति मिलेगी। हाल ही में विधायक गीता भरत जैन ने इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य व मंत्री के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में मनपा आयुक्त संजय श्रीपतराव काटकर सहित मनपा के कई अधिकारी मौजूद थे। विधायक जैन विगत एक वर्ष से इस अस्पताल के लिए सतत प्रयासरत हैं। बता दें कि मीरा रोड में १३४ करोड़ रुपए की लागत से ९ मंजिला अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल को १२०३.७९ वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाने का काम प्रस्तावित है, जिसमें कुल ११२०३.७९ वर्ग मीटर का निर्माण क्षेत्रफल निर्धारित है। १३४ करोड़ रुपए में से १० करोड़ रुपए मनपा को प्राप्त हो चुके हैं। बाकी के १२४ करोड़ रुपए की निधि भी राज्य के वैद्यकीय विभाग ने मंजूर कर ली है। ज्ञात हो कि मुंबई एमएमआर रीजन के बाद मीरा रोड से डहाणू तक एक भी अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल नहीं है। मीरा रोड में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण के बाद यहां के मरीजों को उपचार में काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि यह पहला ऐसा अस्पताल होगा जहां बाहर से आने वाले मरीजों के परिजनों को रहने के लिए भी व्यवस्था प्रस्तावित है, ऐसी जानकारी विधायक गीता जैन ने दी है।

अन्य समाचार