मुख्यपृष्ठग्लैमरऐसा नहीं कर सकती

ऐसा नहीं कर सकती

फिल्म ‘थप्पड़’, ‘पिंक’, ‘हसीना दिलरुबा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आनेवाली तापसी पन्नू जहां इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में हैं, वहीं तापसी इंडस्ट्री में चल रहे कैंप कल्चर, आउटसाइडर्स डिबेट और नेपोटिज्म पर अपने विचार खुलकर रखती आई हैं। हाल ही में तापसी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बड़ी फिल्मों में सिर्फ इसलिए जगह नहीं मिलती क्योंकि वो किसी वैंâप का हिस्सा नहीं हैं। उनका कहना है कि देर रात होनेवाली पार्टीज में जाने से उस कैंप में जगह मिल सकती है, लेकिन वो ऐसी किसी पार्टी का हिस्सा बनना पसंद नहीं करती हैं। तापसी ने कहा, यहां कई बॉलीवुड कैंप हैं। नेपोटिज्म, जिस पर हम बात करते हैं, वहीं प्रॉब्लम है कि लोगों को आसानी से उन कैंप्स में जगह नहीं मिलती। अगर कोई बड़ी बजट फिल्म बन रही है, तो मुझे यकीन है कि कोई मेरी बेइज्जती कर ये नहीं कहेगा कि मैं उस रोल के लिए फिट नहीं हूं, लेकिन हां मुझे उस फिल्म में हिस्सा नहीं दिया जाएगा क्योंकि मेरे नाम को वहां तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा और वैंâप के लोगों के नाम का सुझाव दिया जाएगा। बड़ी फिल्में एक्सेस मिलने से ही मिलती हैं। उन्होंने आगे कहा, कड़वी सच्चाई यही है कि बड़ी फिल्में एक्सेस मिलने से ही मिलती हैं और मेरे पास उस जगह तक पहुंचने का एक्सेस नहीं है। फिल्मी पार्टीज ही एकमात्र जरिया है, जिससे उन कैंप का हिस्सा बना जा सकता है। आप उन लोगों के साथ सोशल होते हैं, फिर उनसे दोस्ती होती है और फिर वो आपको काम देते हैं। ये ठीक है, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको १० बजे के बाद होनेवाली पार्टीज में जाना होता है, लेकिन मेरे लिए ये बहुत थका देने वाली प्रोसेस है। मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं ये करने की बजाय, ज्यादा मेहनत और अच्छा काम करके फिल्में हासिल करती हूं।

अन्य समाचार