मुख्यपृष्ठनए समाचारमातहतों की 'करतूत' पर कप्तान 'आगबबूला' ...दरोगा निलंबित हेडकांस्टेबल लाइन हाजिर

मातहतों की ‘करतूत’ पर कप्तान ‘आगबबूला’ …दरोगा निलंबित हेडकांस्टेबल लाइन हाजिर

 

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बावजूद पुलिस महकमे के नकारा अफसर आदतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को मातहतों की ऐसी ही हरकतों पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा आगबबूला हो उठे। उन्होंने नगर कोतवाली में तैनात दरोगा राजीव मिश्र को सस्पेंड कर दिया जबकि वसूली के लिये कुख्यात कुड़वार थाने के हेड कांस्टेबल विकास तिवारी को पुनः लाइन हाजिर कर दिया है।
नगर में तैनात दरोगा राजीव मिश्र पर गाज गिरी एक प्रकरण में पक्षपात पूर्ण विवेचना को लेकर। एसपी को भनक लगी तो वे एक्शन में आ गए। मामले में विवेचक दरोगा मिश्र के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का फरमान जारी कर दिया। अभी दरोगा जी सस्पेंड हुए ही थे कि नगर कोतवाली समेत कई थानों में तैनाती के दौरान बेधड़क ‘वसूली’ को लेकर कुख्यात हो चुके कुड़वार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकास तिवारी की करतूतें कप्तान बर्मा तक जा पहुंचीं। आनन फानन हेड कांस्टेबल तिवारी को तत्काल लाइन में आमद करने का एसपी ने फरमान सुना दिया है। आला हाकिम के बदले तेवरों से मातहत अफसरों में सनसनी फैल गई है और सभी थाना प्रभारी सबकुछ चाक चौबंद दुरुस्त करने में जुट गए हैं।

अन्य समाचार