नोएडा (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर १२६ के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई, जिसमें २ सगे भाइयों सहित ३ लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय कार की रफ्तार १०० किमी / घंटा से १२० किमी / घंटा थी। तीसरे शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
नोएडा में सोमवार को तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई, जिससे ३ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं, जिनके पिता नोएडा अथॉरिटी में जेई के तौर पर पोस्टेड हैं, तीनों लोग बर्थडे पार्टी के बाद वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक कहीं से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद जब घर लौट रहे थे, तभी सुबह ७:१५ बजे के करीब हादसा हुआ। आशंका जताई जा रही है कि झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पोल से जाकर टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ कार की गति काफी ज्यादा थी। हादसे में कार भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि ईशान और आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई और कार में मौजूद तीसरे को अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि जिस समय कार पोल से टकराई १०० से १२० किमी प्रतिघंटा की रफ्तार थी। कार डिस्बैलेंस होने से सामने जाकर टकराई, जिससे आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। अधिकांश युवकों के चोट सिर में लगी। सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई सड़क हादसे होते रहते हंै। तेज रफ्तार के शौक ने लोगों को अंधा कर दिया है, जिस कारण सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरा जा रहा है और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। साथ ही इस दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को रेखांकित करती है।