संदीप पांडेय / मुंबई
मुंबई की कई सड़कों पर अवैध तरीके से नो पार्विंâग की जगह गाड़ियों की पार्विंâग की जा रही हैं। वाहन चालक बिना किसी डर के सड़क नियमों को ताक पर रखकर सड़कों के किनारे गाड़ियां पार्क करके चले जाते हैं। ऐसे अवैध पार्विंâग पर कार्रवाई करने में ट्रैफिक पुलिस की भी लाचारी देखने को मिल रही है। मुलुंड-पश्चिम के ९० फीट स्वप्ना नगरी रोड पर भी धड़ल्ले से स्कूल बसें सड़क के किनारे पार्क हो रही हैं। मुलुंड-पश्चिम का स्वप्ना नगरी रोड एक रिहायशी इलाका है। इस ९० फीट के रोड पर अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में स्कूल बसों को पार्क किया गया है। इतना ही नहीं स्कूल बसों को बेस्ट बस स्टॉप पर भी पार्क किया गया है। मॉडल टाउन से लेकर वसंत गार्डन तक सड़कों के किनारे बसों को खड़ा किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक इन अवैध तरीके से पार्क बसों पर किसी ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पड़ी और न ही इन पर कोई कानूनी कार्रवाई की गई। इन बसों की पार्विंâग की वजह से इलाके के स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं।
पेड़ों पर जादू-टोना…अनिष्ट के आशंका से दहशत में रहिवासी
ठाणे । ठाणे के कोपरी में पेड़ों पर अघोरी कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ठाणे-पूर्व के स्वामी समर्थ मठ की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर पेड़ लगाए गए हैं। यहां ७ से ८ पेड़ों पर लाल कपड़े में नींबू लपेटकर लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में अंधविश्वास विरोधी कानून लागू है, इसके बावजूद जादू-टोना की यह प्रथा कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पेड़ पर अघोरी कृत्य किया गया। इसके बाद सात पेड़ों पर काले रिबन बांध कर पूजा की गई और लाल कपड़े में कुछ बांध कर लटका दिया गया।