उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के कैंट थाने में एक महिला ने अपने दामाद और उसके दोस्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग छोटी बेटी को दामाद आकाश अश्लील मैसेज और गंदी बातें करके परेशान कर रहा है,। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि बड़ी बेटी की शादी आकाश, निवासी अनौला टकटकपुर से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आकाश की नीयत उसकी छोटी नाबालिग बेटी पर खराब हो गई। उसने मोबाइल पर गंदे मैसेज और अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।
महिला के अनुसार, आकाश अपने दोस्तों के मोबाइल का इस्तेमाल करके भी उसकी बेटी को परेशान करता था। जब उसने इस हरकत का विरोध किया, तो उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई। महिला का कहना है कि इस संबंध में उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग जैसे पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं। महिला ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत अर्दली बाजार चौकी में भी की थी, लेकिन वहां उन्हें दिनभर बैठाने के बाद खाली हाथ लौटा दिया गया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी।
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से कोई कदम न उठाने के कारण आकाश और उसके दोस्तों की हिम्मत बढ़ गई। वे अब भी फोन पर गंदी बातें करते हैं। आकाश के पिता पर भी परेशान करने का आरोप लगाया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 352 और 351 (2) के तहत आकाश और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है। मामला वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।