प्रेम यादव / मीरा-भायंदर
मीरा-भायंदर भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरसेविका अनिता पाटील के भाई, राजेश शामलाल चौहान पर अडानी बिजली कंपनी ने 5 लाख 48 हजार रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है।
बिजली कंपनी को भनक लगी कि पेणकरपाड़ा क्षेत्र में शामल निवास के राजेश चौहान बिजली चोरी कर रहे हैं। कंपनी की विजलेंस विभाग की टीम ने जब जांच की तो चौहान की चोरी का पर्दाफाश हुआ। दिसंबर 2021 से 16 जुलाई 2024 तक चौहान ने अवैध कनेक्शन से 26,758 यूनिट बिजली की चोरी की थी, जिसके जुर्माने की कुल राशि 5 लाख 48 हजार रुपए है ।
कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज
अडानी बिजली कंपनी के तन्मय पाटील की शिकायत पर काशीमीरा पुलिस ने चौहान के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार विजय गंभीरराव इस मामले की जांच कर रहे हैं।
पहले भी कई मामले हो चुके हैं दर्ज
यह पहली बार नहीं है जब राजेश चौहान विवादों में फंसे हैं। एक पत्रकार पर हमला करने का मामला पहले से ही उनके खिलाफ दर्ज है। इसके अलावा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण सहित विभिन्न शिकायतें और मामले भी उनके नाम दर्ज हैं।
राजनीतिक संरक्षण का लग रहा आरोप
एनसीपी (एस.पी.) नेता गुलाम नबी फारूखी का आरोप है कि चौहान को राजनीतिक संरक्षण का लाभ मिल रहा है। महापालिका और पुलिस उन पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण और बिक्री के मामले में भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि चौहान की जगह पर कोई सामान्य नागरिक होता तो अब तक जेल में डाल दिया गया होता। यह सिर्फ राजनीतिक संरक्षण का खेल है।