सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कैश और अवैध संपत्तियों के बरामद होने का सिलसिला थमता नहीं दिखाई दे रहा है। अब इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से ८,४७६ किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग ८० करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी को देखकर पुलिस और जांच एजेंसियां दोनों हैरान हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, वाशी चेक नाके के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी मिली। इस चांदी का कुल वजन ८,४७६ किलो था और अनुमानित कीमत ८० करोड़ रुपए के करीब है।
कल्याण से ५.५५ करोड़ कैश जब्त
चुनाव विभाग की टीम ने शनिवार को कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शिलफाटा में एक वाहन से ५ करोड़ ५५ लाख रुपए जब्त किए। चूंकि यह राशि १० लाख से अधिक है इसलिए इस मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। कल्याण ग्रामीण विधानसभा प्रभाग के चुनाव निर्णय अधिकारी विश्वास गुजर ने बताया कि शनिवार सुबह टीम वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक गाड़ी की चेकिंग के दौरान उन्हें उस गाड़ी में बड़ी मात्रा में पैसे मिले। इस रकम की गणना करने पर यह रकम ५ करोड़ ५५ लाख पाई गई। जब वाहन चालक से इन पैसों के बारे में पूछा गया तो वह कोई जानकारी नहीं दे सका।