मुख्यपृष्ठनए समाचारकश्मीर में कैश क्रंच! ...पर्यटन उद्योग ने तोड़ा दम, ७० फीसदी टूर...

कश्मीर में कैश क्रंच! …पर्यटन उद्योग ने तोड़ा दम, ७० फीसदी टूर हुए कैंसिल

– नगद की डिमांड बढ़ी
– पर्यटकों से जमकर लूट
सामना संवाददाता / श्रीनगर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पलक झपकते ही कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री को तबाह कर दिया है। आतंकी हमले के बाद पर्यटकों के कश्मीर से मुंह मोड़ने के कारण वहां का पर्यटन उद्योग दम तोड़ रहा है। दूसरी तरफ करीब ७० फीसदी टूर कैंसिल हो गए हैं। फिलहाल, पूरे पर्यटन सीजन के लिए पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करानी शुरू कर दी है। इससे ट्रैवल ऑपरेटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बुकिंग वैंâसल कराने से एक दिन में ७० फीसदी तक टूर रद्द हो गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि पर्यटकों का पलायन देखकर दिल टूट गया है।
दूसरी तरफ अमरावती के एक टूर ऑपरेटर को ३८ लाख रुपए का नुकसान हुआ है, क्योंकि पहलगाम हमले की वजह से लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसल कर दी है। जम्मू रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के सरस्वती धाम के एक कोने में चुपचाप बैठे, अमरावती के ईश्वर ट्रैवल्स में काम करने वाले २९ वर्षीय टूर मैनेजर शुभम रवींद्र वडकर ने बताया कि उनके फर्म को अब लाखों रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
२५ अप्रैल को जाना था पहलगाम
वडकर ने बताया कि १६ अप्रैल को इसी समूह ने पहलगाम में बहुत अच्छा समय बिताया, लेकिन मंगलवार को पलक झपकते ही पूरा मंजर पलट गया। उस मैनेजर ने बताया कि २५ अप्रैल और ३० अप्रैल को ४०-४० पर्यटकों के तीन और समूहों को पहलगाम ले जाना था, लेकिन अब सभी ग्राहकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। उसने बताया कि ईश्वर ट्रैवल्स कश्मीर की आठ दिनों की यात्रा के लिए प्रत्येक पर्यटक से ३२,००० रुपए लेता है। जिसमें यात्रा, रहना और खाना शामिल होता है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद ४० पर्यटकों के तीन समूहों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है, जिससे ३८ लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है।
अचानक सब कुछ खत्म
जम्मू में पार्टनरशिप के तहत एप्पल टूर एंड ट्रैवल्स चलाने वाले ५० वर्षीय अमनीश शर्मा ने कहा कि उनकी बुकिंग में ७० प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि हम हाई कैटगरी के पर्यटकों को एसी कैब की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। हम खुश थे कि व्यापार में तेजी आने लगी है, लेकिन अब सब कुछ अचानक खत्म हो गया है। केवल एक दिन में हमारी ७० फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है।

पर्यटकों को मनाता दिखा टूर मैनेजर
वह युवक बहुत परेशान दिखा और स्थिति को संभालने की कोशिश करता रहा। वह अपने ग्राहकों को माता वैष्णो देवी मंदिर और जम्मू में अन्य पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए मनाने की कोशिश करता रहा। उसने बताया कि हम पहले भी महाराष्ट्र से पर्यटकों को कश्मीर लाते थे, लेकिन अनुच्छेद ३७० के निरस्त होने के बाद हम सुरक्षित और निश्चिंत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार के हमले ने पलभर में सब तबाह कर दिया। वडकर ने बताया कि वह अमरावती से ४० लोगों का एक समूह लेकर आया है। हमले के बाद, वह किसी तरह उन पर्यटकों को मुगल रोड के रास्ते जम्मू वापस लाने में कामयाब रहा।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों का राज्य से पलायन देखना दिल दहला देने वाला है। पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं।

अन्य समाचार