– बोले पैसे किसके टेम्पू से भिजवाए गए
रमेश ठाकुर/ नई दिल्ली
‘कैश कांड’ की तपिश महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक फैली हुई है। प्रदेश में आज जारी वोटिंग के बीच भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी मान बैठा है कि इस कांड ने महायुति का खेल ऐन वक्त पर बिगाड़ा है। चुनाव के आखिरी दिन मामला जैसे ही सामने आया, वोटरों का नजरिया भाजपा और उनके गठबंधन से एकाएक छिटक गया। चुनावी पंडित भी कह रहे हैं कि ये ‘कैश कांड’ सीधे-सीधे आघाड़ी को फायदा पहुंचाएगा। महायुति के नेता आरोपों को पहले नकार रहे थे, लेकिन जैसे ही मामले को लेकर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज हुईं, उनके मंसूबे भी बेनकाब हो गए। कैश कांड को लेकर राज्य से लेकर केंद्र तक राजनीति गरमा गई है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है, “मोदी जी, ये पांच करोड़ किसके सेफ़ से निकले हैं? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?” उनके इस ब्यान ने महायुति को परेशानी में डाल दिया है।
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे व अन्य नेताओं पर वोट के बदले नोट बांटने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। इन नेताओं के पास से स्थानीय पुलिस और चुनाव आयोग की टीमों ने लाखों रुपयों का कैश बरामद किया है। चुनावी पंडितों का मानना है कि अगर महायुति इस चुनाव में हारती है, तो उसका मुख्य कारण ये कैशकांड ही माना जाएगा।