सामना संवाददाता / मुरादाबाद
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में बास्केटबाल के फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी और लॉ कॉलेज के बीच भिंड़त होगी। सेमीफाइनल में लॉ कॉलेज-मेडिकल कॉलेज और सीसीएसआईटी-डेंटल कॉलेज की टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही। सीसीएसआईटी और लॉ कॉलेज की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन के बूते फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल मुकाबलों में सीसीएसआईटी कॉलेज ने डेंटल कॉलेज को 28-12 बास्केट से करारी शिकस्त दी। सीसीएसआईटी की ओर से कप्तान आदित्य मेहता ने सर्वाधिक 20 प्वाइंट्स अर्जित करके अपनी टीम को सफलता दिलाई। लॉ कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 30-26 से मात दी। लॉ कॉलेज की ओर से कप्तान उज्जवल सिंह सर्वाधिक 14 प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में टीएमयू के 14 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। कॉलिजिएट चैंपियनशिप में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीवाल, बैंडमिंटन, कबड्डी, टंग ऑफ वार, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में स्टुडेंट्स ट्राफी के लिए मुकाबले हो रहे हैं।
सीसीएसआईटी कॉलेज और डेंटल कॉलेज के सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी की टीम प्रारम्भ से ही हावी रही। पहले क्वार्टर में सीसीएसआईटी ने 08-00 से डेंटल कॉलेज को क्लीन स्वीप कर दिया। दूसरे क्वार्टर में सीसीएसआईटी की 12-02, जबकि तीसरे क्वार्टर तक सीसीएसआईटी की टीम ने 20-06 की अजेय बढ़त बना ली। अंततः सीसीएसआईटी कॉलेज ने डेंटल कॉलेज को 28-12 से पटखनी दी। लॉ कॉलेज और मेडिकल के सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर में मेडिकल की टीम 06-04 से आगे रही। दूसरे क्वार्टर में लॉ कॉलेज ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 13-06 के बड़े अंतर की बढ़त बनाई। तीसरे क्वार्टर में मेडिकल कॉलेज ने फिर से ऐडी चोटी का जोर लगाया और 21-21 से मुकाबला बराबर कर लिया। अंततः लॉ कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 30-26 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लॉ कॉलेज की सफलता में मो. कैफ और पवित्र गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मेडिकल कॉलेज की ओर से अभय प्रताप ने सर्वाधिक 11 प्वाइंट्स अपनी टीम के लिए जोड़े। प्रतियोगिताओं के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, श्री तोहिद अख्तर, श्री योगेश गुप्ता, डॉ. जैनुल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैच में श्री भानु प्रताप, श्री कार्तिक विश्नोई, श्री अमित शर्मा, मिस विधि बिष्ट श्री तनय आदि ने रेफरी की भूमिका निभाई।