मुख्यपृष्ठनए समाचारसेंट्रल एजेंसियों के हाथ-पांव फूले ... ठाणे से पाकिस्तान जा आई ‘नगमा’!

सेंट्रल एजेंसियों के हाथ-पांव फूले … ठाणे से पाकिस्तान जा आई ‘नगमा’!

फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रेमी से की मुलाकात
वागले इस्टेट पुलिस महिला से कर रही है पूछताछ
सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे की २३ वर्षीय एक महिला सोशल मीडिया पर मिले अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान हो आई और किसी को कानों-कान इसकी भनक नहीं लगी। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान से वापस लौटते समय महिला के पासपोर्ट की जांच में कुछ दस्तावेज फर्जी पाए गए। वागले इस्टेट पुलिस ‘नगमा’ नाम की इस महिला से पूछताछ कर रही है। इस खबर के बाहर आते ही सेंट्रल एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।
बता दें कि ठाणे के लोकमान्य नगर इलाके में रहने वाली २३ साल की एक महिला द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाकर पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है। वर्तक नगर पुलिस में उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

नाम बदला तो हो गई गड़बड़
पाकिस्तान से लौटी महिला ने कबूला
प्रेमी के पास पाकिस्तान जाकर आई एक महिला पुलिस के रडार पर है। महिला ने अपना नाम बदलकर सनम रख लिया है। इस नाम बदलने के बाद बड़ी गड़बड़ हो गई। इस बारे में महिला ने कहा, ‘मैंने सनम नाम सुन रखा था। कई फिल्मों में भी यह नाम आ चुका है। मुझे नगमा नाम खास पसंद नहीं था इसलिए मैंने नाम बदल दिया। जब मैंने अपना नाम बदला तो मैंने अपनी मां को भी नहीं बताया। नाम बदलने के बाद मैंने उन्हें बताया।’
पाकिस्तान जाकर शादी करने के बारे में सनम ने कहा, ‘मेरे परिवार ने २०१२ में मेरी शादी कर दी। जब मेरी शादी हुई तब मैं केवल १२-१३ साल की थी। मुझे तो शादी का मतलब भी नहीं पता था। हर लड़की का सपना होता है पढ़ाई -लिखाई करना, मेरा भी यही सपना था। लेकिन मेरा सपना पूरा नहीं हुआ। फिर भी मैं ससुराल में रुकी। मेरी मां मुझसे मिलने नहीं आना चाहती थी। वह आना नहीं चाहती क्योंकि मैं बार-बार आने की जिद करती थी। मेरा पति मुझे पीटता था। २०१३ में मुझे एक बेटी हुई। लड़की होने के नाते मुझे वहीं रहना पड़ा। पति की आमदनी सिर्फ २०० रुपए प्रतिदिन थी। उसके पास पैसे नहीं रहते थे और गुस्से में मेरी पिटाई करता था। इसलिए मैंने पति को छोड़ दिया था। महिला को दो बेटियां हैं। २०१५ में उसने अपना नाम बदलकर सनम खान रखा था। नगमा २०२१ में फेसबुक के जरिए पाकिस्तान में रहने वाले बशीर खान के संपर्क में आई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर परिवार की रजामंदी से निकाह का निर्णय लिया था। बेटियों के साथ पाकिस्तान जाने के लिए उसने अक्टूबर २०२३ में वीजा के लिए आवेदन दिया था। नगमा ने बशीर से फरवरी २०२४ में ऑनलाइन विवाह किया था। वह २७ मई को दिल्ली होते हुए पाकिस्तान पहुंची थी। वह पति के साथ रावलपिंडी और फिर एबोटाबाद में रही और २१ जुलाई को मुंबई पहुंची थी। इस बारे में परिमंडल ५ के पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने बताया कि नगमा के कागज पत्रों और नाम बदलने की प्रक्रिया की जांच जारी है। पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है। वर्तक नगर के वरिष्ठ निरीक्षक आर डी वाघचवरे के मार्गदर्शन में निरीक्षक एम के कोकरे, माणिक होलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

अन्य समाचार