बि हार में ७०वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी अभी भी अड़े हुए हैं। पटना के गर्दनीबाग में कई बीपीएससी कैंडिडेट्स धरना पर बैठे हैं। छात्रों के इस मुद्दे को लेकर तमाम राजनीति भी हुई है। जन सुराज के प्रशांत किशोर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस बहाने नीतीश सरकार पर खूब प्रहार भी किए। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं। हाल में जब १८ जनवरी को संविधान बचाओ को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए पटना आए थे तो उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। वहां अभ्यर्थियों ने उन्हें अपने मुद्दों के बारे में बताया था। अब राहुल गांधी ने इसको लेकर एक एडिटेड वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया। इस वीडियो में बीपीएससी अभ्यर्थियों के बयानों को दिखाते हुए राहुल गांधी की बातचीत दिखाई गई है। इस वीडियो के जरिए एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला किया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीपीएससी अभ्यर्थियों से बातचीत और उनके मसले को दिखाते हुए वीडियो बनाया गया। ६ मिनट के इस वीडियो में वीडियो के लिए राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा है, `देखिए पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया। क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है। बता दें कि इससे पहले विगत १८ जनवरी को कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। इस मौके पर उन्होंने छात्रों की मांगें और समस्याएं जानीं।