मुख्यपृष्ठनए समाचारभारी बारिश से सेंट्रल रेलवे लड़खड़ाई! रेलवे ट्रैक पर भरा पानी और...

भारी बारिश से सेंट्रल रेलवे लड़खड़ाई! रेलवे ट्रैक पर भरा पानी और मिट्टी यात्री हुए त्रस्त

सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सेंट्रल रेलवे के अटगांव-तानशेत के बीच भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर जमा हो गया। साथ ही खडवली-टिटवाला के बीच तकनीकी खराबी और वाशिंद-खडवली के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कल्याण और कसारा के बीच ट्रेन सेवा रोक दी गई है। परिणामस्वरूप, स्थानीय सेवाएं रोक दी गई हैं और रेल मार्गों का मार्ग बदल दिया गया है।
जालना से सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस को इगतपुरी तक चलाया जाएगा। यह इगतपुरी से जालना की ओर भी जाएगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शनिवार रात से ही मुंबई समेत ठाणे जिले में बारिश तेज हुई है। रविवार तड़के भी बारिश जारी रहने के कारण ठाणे जिले में नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। वाशिंद-खडवली के बीच रेलवे लाइन पर पानी भर गया है। कल्याण-कसारा के बीच रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। इसलिए मुंबई की ओर आने वाली कई ट्रेनों को मनमाड, नासिक, इगतपुरी तक चलाया जाएगा। उत्तर भारत जाने वाली कुछ ट्रेनें दिवा-वसई रोड-जलगांव रूट पर चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर २०७०५ जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस इगतपुरी तक चलेगी तो ट्रेन नंबर २०७०६ सीएसएमटी-जालना वंदे भारत एक्सप्रेस को इगतपुरी से संचालित किया जाएगा। इससे रविवार को वंदे भारत जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
मुंबई से वंदे भारत से एक्सप्रेस को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, अब जब वंदे भारत इगतपुरी से रवाना होगी तो मुंबई से यात्रियों के लिए इगतपुरी पहुंचना असुविधाजनक हो रहा है। इसके साथ ही मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस को इगतपुरी तक चलाया जाएगा। सीएसएमटी-जालना को नासिक से चलाया जाएगा। नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस को देवलाली से और सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस को नासिक से चलाया जाएगा। सीएसएमटी-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस, एलटीटी-अगरतला एक्सप्रेस दिवा-वसई रोड-जलगांव के रास्ते चलेंगी।

अन्य समाचार