मुख्यपृष्ठनए समाचारसेंट्रल रेलवे का प्रोजेक्ट अटका ...मनपा की सुस्ती बनी बाधा! ...५वीं, छठी...

सेंट्रल रेलवे का प्रोजेक्ट अटका …मनपा की सुस्ती बनी बाधा! …५वीं, छठी लाइन के विस्तार में रुकावट

सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे की पांचवीं और छठी लाइन के विस्तार का काम मनपा की लापरवाही के कारण अटका पड़ा है। रेलवे सायन ब्रिज तोड़कर नया कनेक्टर बनाना चाहती है, लेकिन चार पेड़ और एक शौचालय रास्ते में रुकावट बने हुए हैं। मनपा ने इन्हें हटाने में अबतक कोई तेजी नहीं दिखाई है, जिससे परियोजना की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
इसके अलावा रेलवे को कुर्ला-सीएसएमटी तक १४,६२६ वर्ग मीटर भूमि अधिग्रहण की जरूरत है, जिसमें से ५,९०९.४१ वर्ग मीटर सरकारी जमीन है, लेकिन मनपा और संबंधित एजेंसियां इसे रेलवे को सौंपने में देरी कर रही हैं।
७१४ प्रभावित लोग अभी भी रेलवे की अधिग्रहित जमीन पर बसे हुए हैं, जिनके पुनर्वास की जिम्मेदारी एमएमआरडीए की है, लेकिन यह प्रक्रिया भी बहुत धीमी गति से चल रही है।
मनपा का कहना है कि सायन ब्रिज बनने के बाद ही धारावी ब्रिज का काम होगा, लेकिन जब सायन ब्रिज का काम ही लटका पड़ा है तो धारावी ब्रिज का भी भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है।
अगर मनपा समय पर कार्रवाई करती तो यह प्रोजेक्ट लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का सुचारु बना सकता था, लेकिन अब रेलवे को मनपा की मंजूरी और धीमी कार्यशैली का इंतजार करना पड़ेगा।

अन्य समाचार