-चाऊमीन बनाते-बनाते शिवपुर के ठेलेवाले ने बच्चों को बना डाला सेक्स का ठेकेदार
-देश को हिलाकर रख देनेवाले सेक्स रैकेट में होने हैं कई चौंकाने वाले खुलासे
फिरोज खान / मुंबई
चेन सेक्स रैकेट के खुलासे ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस सेक्स रैकेट का सरगना पहले ठेले पर चाऊमीन बेचता था। चाउमीन बेचनेवाले इस शख्स ने नशा और पैसों का लालच देकर युवाओं को सेक्स का ठेकेदार तक बना डाला। रैकेट के सरगना ने ग्रेज्युएट्स, आईटी एक्सपर्ट और इंजीनियर बच्चों को अपनी गिरोह में शामिल कर उन्हें कामुकता का वैâरियर बना दिया था। इन वैâरियर्स के जरिए लड़कियों को सेक्स रैकेट के जाल में फंसाया जाता था। पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हैरान कर देनेवाली जानकारियां सामने आ रही हैं।
अभी भी कई आरोपी फरार
पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से कई और झकझोर देनेवाले खुलासे हो सकते हैं। चेन सेक्स रैकेट गिरोह के सरगना ने जिस तरह से इतना बड़ा सेक्स रैकेट चलाया, उसे जानकर पुलिस भी दंग है। देह व्यापार का मास्टरमाइंड पहले शिवपुर के सिगरा थाना क्षेत्र में चाऊमीन का ठेला लगाता था।
ड्रग्स का ओवरडोज
सरगना ने लड़कियों को पहले मुफ्त में ड्रग्स देना शुरू किया। बाद में जब वे नशे की आदी हो गईं तो उन्हें ड्रग्स का ओवरडोज देकर बेहोश करना शुरू किया। कैफे में ही सरगना लड़कियों की अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाता और बाद में ब्लैकमेल कर उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए मजबूर करता था।
नशे-पैसे के लालच में शिक्षित युवा बन जाते थे ड्रीम बॉयज!
-फिर लड़कियों को लगाते थे ड्रग्स की लत
-खुल रही हैं चेन सेक्स रैकेट की परतें
जांच में यह भी पता चला कि गिरोह सरगना ने इस सेक्स रैकेट से करोड़ों रुपए कमाए। वह कई नेताओं के भी संपर्क में था।
चेन सेक्स रैकेट का सरगना इस घिनौने धंधे के लिए पढ़े-लिखे युवाओं को अपने गैंग में शामिल करता था। मैकेनिकल और आईटी इंजीनियर, ग्रेज्युएट लड़कों को नशा और पैसों का लालच देकर उन्हें ड्रीम बॉयज बनाता था। यही ड्रीम बॉयज लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाते और बाद में उन्हें ड्रग्स का आदी बनाकर कैफे तक लाते।
कैफे में २०-२२ साल की कमसिन लड़कियों को नशा देकर बेहोश कर दिया जाता था। बाद में उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाए जाते थे। इसके अलावा जो लड़कियां आर्थिक तंगी से गुजर रही होतीं, उन्हें भी निशाना बनाया जाता था। पैसों का लालच देकर उन लड़कियों को महाराष्ट्र, दिल्ली, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश तमिलनाडु आदि राज्यों में भेजा जाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट में हजारों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हुई है। अब तक १२ आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस उस ग्रुप की भी जांच कर रही है, जिस ग्रुप में स्कीम चलाई जाती थी। ग्रुप में जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।