फिरोज खान / मुंबई
यह तो सुना था कि कई कंपनियां डाइरेक्ट सेल के अंतर्गत चेन बनाकर अपने प्रॉडक्ट बेचा करती हैं। जो व्यक्ति चेन बनाकर जितने लोगों को जोड़ेगा, उसे उतना ही अधिक मुनाफा होता है, लेकिन अब एक ऐसे चेन सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जो बेहद चौंका देनेवाला है। सेक्स रैकेट चलानेवालों ने खुलेआम एक स्कीम बना डाली। जिसके तहत ‘तीन ग्राहक बनाओ और एक लड़की फ्री पाओ’ का श्लोगन दिया गया था।
यह गिरोह ग्राहकों को लुभाने के लिए लड़कियों की नग्न तस्वीरें भेजता था। लड़की पसंद आने पर हाई रेट लगाकर लड़कियां सप्लाई करता था। इससे भी ज्यादा हैरान कर देनेवाली बात यह है कि देह व्यापार का धंधा चलानेवाला सरगना नई उम्र के लड़कों को पैसों का लालच देकर ड्रीम बॉयज बनाता था। जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए, आंखों में सुनहरे भविष्य का सपना होना चाहिए, वे ड्रीम बॉयज बनकर ब्लैकमेल हो रहे हैं। ड्रीम बॉयज यानी कि हैंडसम लड़का बनकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाना। बाद में विश्वास में लेकर उनकी नग्न तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेल करना। ड्रीम बॉयज लड़कियों को ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट तक पहुंचाते थे। इस तरह के शर्मनाक मामले में अब तक हजारों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। सेक्स रैकेट का जाल महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फैला हुआ है।
वाराणसी में गिरफ्तारी से खुला राज
वाराणसी के एक गैंग रेप के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल में जब लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले तो पुलिस दंग रह गई। पूछताछ में पता चला कि एक कैफे चलाने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र के पुणे, नासिक और नागपुर के अलावा दिल्ली, प. बंगाल और तमिलनाडु में लड़कियां सप्लाई करता था।
बेहोश करके बनाते थे नग्न वीडियो
प्रेम के झांसे में आने के बाद लड़कों द्वारा उन्हें कैफे में बुलावाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया जाता था और नग्न वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। सरगना बाकायदा अपने ग्रुप में स्कीम चलाकर देह व्यापार का धंधा बढ़ाने का काम करता था। पकड़े गए १२ आरोपियों के मोबाइल से ५४६ लड़कियों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं।