मुख्यपृष्ठनए समाचारचांदीपुरा वायरस से ग्रस्त मिला मरीज! ... गुजरात के 'वायरस’ से महाराष्ट्र...

चांदीपुरा वायरस से ग्रस्त मिला मरीज! … गुजरात के ‘वायरस’ से महाराष्ट्र भी हुआ पीड़ित


– पड़ोसी राज्य में ४४ की जान ले चुका हैं वायरस

सामना संवाददाता / मुंबई
गुजरात में मौत का तांडव मचानेवाला चांदीपुरा वायरस अब महाराष्ट्र में पहुंच चुका है। इससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में इस वायरस के कहर से ४४ लोगों की जान चली गई है। फिलहाल प्रदेश में वायरस से संक्रमित होनेवाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि चांदीपुरा वायरस का पहला संदिग्ध मामला सूरत में मिला था। झोपड़पट्टी क्षेत्र में रहने वाली ११ साल की एक किशोरी को तेज बुखार और उल्टी के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके बाद राजकोट, सांबरकांठा समेत विभिन्न जिलों में अब तक १२४ मरीज मिल चुके हैं। इनमें से ५४ मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और २६ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। शुरुआत में ग्रामीण इलाकों में पाया जाने वाला यह वायरस अब शहरी इलाकों में भी तेजी से पैâलने लगा है। अब तक पंचमहल में १५, साबरकांठा में १२, अमदाबाद में १२, मेहसाणा में ७, अरवल्ली, वडोदरा, जामनगर में ६-६, बनासकांठा, मोरबी और राजकोट में ५-५, सुरेंद्रनगर में ४ मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नर्मदा, दाहोद, कच्छ, सूरत, भरूच, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर में भी इस वायरस के मरीज पाए गए हैं। गुजरात के अलावा राजस्थान में भी इस वायरस से संक्रमित ६ मरीज पाए गए हैं। इनमें से ५ का इलाज चल रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में दो, जबकि महाराष्ट्र में भी एक मरीज मिला है।
क्या है यह वायरस?
माना जाता है कि इस वायरस से संक्रमित पहला मरीज १९६६ में महाराष्ट्र में पाया गया था। चूंकि पहला संदिग्ध मरीज नागपुर के चांदीपुर इलाके में पाया गया था, इसलिए इसे चांदीपुरा वायरस नाम दिया गया। इसके बाद साल २००४, साल २००६ और साल २०१९ में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में इस वायरस का पता चला। यह एक आरएनए वायरस है, जो मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खियों द्वारा फैलता है।
ये हैं लक्षण
चांदीपुरा वायरस के लक्षण बहुत अलग नहीं हैं। लेकिन रोगी को लगातार बुखार रहता है। मरीज में बुखार और एन्सेफेलायटीस के लक्षण दिखते हैं। एन्सेफेलाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो मस्तिष्क में सूजन का कारण बनती है। चांदीपुरा वायरस पर कोई खास जानकारी नहीं है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इस बीमारी पर ध्यान दिया जाए।

अन्य समाचार