मुख्यपृष्ठनए समाचार१० मिनट की राइड के लिए वसूले २८०० रुपए ...मुंबई में ठगी...

१० मिनट की राइड के लिए वसूले २८०० रुपए …मुंबई में ठगी के खुलासे के बाद एनआरआई ने पुलिस में दर्ज कराया केस

सामना संवाददाता / मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी में ऑस्ट्रेलिया के एक एनआरआई बिजनेसमैन के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर ने फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर विलेपार्ले तक १० मिनट की सवारी के लिए २,८०० रुपए मांगे। बिजनेसमैन के होटल पहुंचने पर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट पर यह घटना १५ दिसंबर की रात में तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया का एनआरआई बिजनेसमैन रात में कैब तलाश कर रहा था। इस पूरी ठगी का खुल ासा तब हुआ पीड़ित एनआरआई डी विजय होटल पहुंचे। विजय ने बताया कि जब मैं कैब तलाश कर रहा था, तब आरोपी मेरे पास आया। मैंने उसका पीछा किया। मैंने प्रीपेड काउंटर देखा, लेकिन मैं उससे पहले ही बात कर चुका था, इसलिए मैंने उसकी कैब किराए पर लेने का फैसला किया। बीच रास्ते में जब उसने मुझे किराए के बारे में बताया, तो मैंने कुछ नहीं कहा क्योंकि मुझे लगा कि वह मुझे उतार देगा। एनआरआई डी विजय (४९), जो तीन साल बाद परिवार से मिलने के लिए भारत आए हैं।

अन्य समाचार