मुख्यपृष्ठखेल‘चीटर्स’ अंग्रेज

‘चीटर्स’ अंग्रेज

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विवाद देखने को मिला। दरअसल, भारतीय सलामी यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए इंग्लिश टीम ने एक ऐसी अपील की। जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स फर्जी बता रहे हैं और ट्विटर पर `चीटर्स’ ट्रेंड हो रहा है। ओली रॉबिंसन की आखिरी गेंद यशस्वी जायसवाल के बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर बेन फोक्स की ओर गई। फोक्स ने इस कैच को पकड़ जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया, वहीं स्लिप में खड़े जो रूट भी कैच को क्लेम करने लगे। लेकिन रिप्ले में देखा गया कि गेंद कैरी नहीं हुई है। टीवी रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद फोक्स के दस्तानों के सामने टप्पा खाकर उनके हाथ में गई है। गेंद कैरी नहीं हुई है। लेकिन इंग्लैंड टीम वीडियो देखने के बाद भी जश्न मनाने लगी। अंपायर ने इसे नआउट करार दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूहर्स इंग्लैंड को `चीटर्स’ बताने लगे।

अन्य समाचार