मुख्यपृष्ठखेलपंड्या ब्रदर्स के साथ धोखा

पंड्या ब्रदर्स के साथ धोखा

मुंबई इंडियंस के कप्तान के हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ धोखा हुआ है। सबसे खास बात ये है कि उन दोनों के साथ किसी और ने नहीं, बल्कि सौतेले भाई ने धोखा किया है। मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार, हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पंड्या (३७) ने कथित तौर पर मुंबई स्थित साझेदारी फर्म से लगभग ४.३ करोड़ रुपए का हेरफेर किया, जिससे क्रिकेटर और उनके भाई क्रुणाल को नुकसान हुआ। दरअसल, २०२१ में तीनों ने संयुक्त रूप से एक पॉलीमर बिजनेस शुरू किया था। साझेदारी की शर्तें यह थीं कि क्रिकेटर और उनके भाई प्रत्येक ४० प्रतिशत पूंजी लगाएंगे, जबकि सौतेला भाई २० प्रतिशत फंड लगाएगा और फर्म को चलाने की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा। बिजनेस से मिला फायदा भी उसी अनुपात में वितरित किया जाना था। हालांकि, सौतेले भाई ने टर्म्स का उल्लंघन करते हुए क्रिकेटर और उनके भाई को सूचित किए बिना उसी बिजनेस का एक और फर्म खोल दिया। सूत्रों के अनुसार, इससे मुख्य कंपनी को ३ करोड़ रुपए का घाटा हुआ। उन्होंने कहा कि सौतेले भाई ने गुप्त रूप से अपने लाभ को २० प्रतिशत से बढ़ाकर ३३.३ प्रतिशत कर दिया, जिससे क्रिकेटर और उनके भाई को नुकसान हुआ। सौतेले भाई ने कथित तौर पर साझेदारी फर्म के खाते से लाखों रुपए अपने खाते में डायवर्ट किए, जिसमें से १ करोड़ रुपए लिए गए।

अन्य समाचार

परिंदा

झूठ पर झूठ