मुख्यपृष्ठनए समाचारसंविधान में हैं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार! ...राहुल गांधी ने किया...

संविधान में हैं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार! …राहुल गांधी ने किया शिवराय की प्रतिमा का अनावरण

सामना संवाददाता / मुंबई
बात सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की नहीं है, बल्कि उनकी नैतिकता का पालन करने की भी है। शिवाजी महाराज जिस कार्य के लिए लड़े और जिए, उस कार्य को थोड़ा हमें भी आत्मसात करना चाहिए। शिवाजी महाराज ने सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर महान कार्य किए और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर छत्रपति शिवाजी महाराज और राजर्षि शाहू महाराज नहीं होते तो कोई संविधान नहीं होता।
राहुल गांधी कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो विचारधाराएं हैं, एक विचारधारा जो देश को एकजुट करती है और सबको साथ लेकर चलती है और दूसरी विचारधारा जो संविधान को नष्ट करती है। यह विचारधारा लोगों को डराती है, इस विचारधारा के लोग शिवाजी महाराज को सलाम तो करते हैं, लेकिन उनके विचारों पर नहीं चलते। इस विचारधारा ने शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक नहीं किया। उन्होंने शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा बनवाई, लेकिन वह कुछ ही दिनों में ढह गई। राहुल गांधी कल कोल्हापुर दौरे पर थे। इस कार्यक्रम के पहले उन्होंने कोल्हापुर के उचगांव स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में रहने वाले टेम्पो चालक अजीत तुकाराम सनदे के घर का दौरा किया। राहुल गांधी के अचानक घर में आने के बाद सनदे परिवार आश्चर्यचकित हो गया।

राहुल अचानक पहुंचे टेम्पो चालक के घर
राहुल गांधी कल कोल्हापुर के उचगांव स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में रहने वाले टेम्पो चालक अजीत तुकाराम सनदे के घर पहुंचे। राहुल के अचानक घर में आने के बाद सनदे परिवार आश्चर्यचकित हो गया। राहुल वहां आधे घंटे से अधिक समय तक रुके। इस दौरान उन्होंने सभी को एक सुखद आश्चर्य दिया। इस मौके पर सनदे परिवार के सदस्यों ने कहा कि राहुल गांधी के घर आने के बाद हमारे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

अन्य समाचार