मुख्यपृष्ठनए समाचारमुख्यमंत्री ने माना बढ़ रहा है नशे का कारोबार! ... सोशल मीडिया प्लेटफार्म...

मुख्यमंत्री ने माना बढ़ रहा है नशे का कारोबार! … सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दिए जा रहे हैं ऑर्डर

– कुरियर से हो रही है डिलिवरी
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने में सरकार विफल होती हुई दिखाई दे रही है। यही कारण है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार नशे के मामलों में पैरोल पर बाहर आए विदेशी नागरिकों की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। पहले नाइजीरियन ड्रग्स बेचते थे, लेकिन अब डार्कनेट और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं और ड्रग्स की डिलिवरी कुरियर सेवाओं के माध्यम से की जा रही है।
फडणवीस ने कहा कि कुरियर कंपनियों की जांच की गई है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे भी जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार नाइजीरियन नागरिकों और अन्य विदेशी तस्करों पर नजर रख रही है, लेकिन जब तक उनके मामले कानूनी रूप से निपट नहीं जाते, तब तक उन्हें देश से बाहर नहीं निकाला जा सकता।
नशे के कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मी
इसके अलावा फडणवीस ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। पुणे में अब तक सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने साफ कहा कि नशे के खिलाफ सरकार की नीति `जीरो टॉलरेंस’ यानी पूरी तरह सख्त है।

अन्य समाचार