सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे जिले के खडवली में एक संस्था द्वारा संचालित एक अनधिकृत बाल आवासीय संस्था से २९ बच्चों को जिला प्रशासन ने हाल ही में तत्काल कार्रवाई करते हुए बचाया था। यह भी पता चला है कि संस्था में बच्चों को बुरी तरह पीटा जा रहा है और नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले के सभी छात्रावासों और बाल गृहों का तत्काल सर्वेक्षण शुरू किया गया है।
जिला प्रशासन ने बताया है कि शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मदद से जिले में अवैध छात्रावासों की तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठाणे जिले के खडवली में संस्था द्वारा संचालित एक अनधिकृत बाल आवासीय संस्था से २९ बच्चों को बचाया है। संस्था में बच्चों से मारपीट और नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किए जाने की चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय की टीम ने पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। इस मामले में संस्था के संचालक, उसकी पत्नी, बेटे और उसके दो सहायकों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह करीब डेढ़ साल पहले नई मुंबई में एक अवैध छात्रावास की जांच जिला महिला एवं बाल विकास विभाग ने की थी। इसमें भी यह बात सामने आई थी कि छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के साथ संबंधित संस्था प्रबंधक द्वारा इसी तरह यौन शोषण किया जा रहा था। इसके बाद खडवली में अनधिकृत संस्था के कारण जिले में छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है।