मुख्यपृष्ठनए समाचारस्कूल में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई ...खाली जगह बताकर भूमाफियाओं ने...

स्कूल में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई …खाली जगह बताकर भूमाफियाओं ने बेच दी सरकारी जमीन!

बिहार के मोतिहारी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कथित भू-माफिया ने एक नहीं बल्कि दो-दो सरकारी स्कूलों की जमीन बेच दी। सरकारी जमीन की विक्रेता के नाम पर रजिस्ट्री भी करा दी गई। यहां तक कि दाखिल-खारिज भी खरीदने वाले के नाम पर कर दिया गया। दूसरी ओर, इस जमीन पर अभी स्कूल बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड का है। यहां उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारिया की भूमि को बेचा गया है। फुलवारिया स्कूल की ४१ डिसमिल जमीन की पांच साल पहले २०१९ में रजिस्ट्री की गई। ढाका के अंचलाधिकारी ने फुलवरिया स्कूल की दाखिल खारिज खरीदने वाले के नाम पर कायम भी कर दी है। यूं तो इस मध्य विद्यालय में शिक्षक भी पदस्थापित हैं और सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन कर्मचारी की रिपोर्ट के मुताबिक भूमि रिक्त घोषित की गई है, जिसपर विक्रेता का दखल-कब्जा बताया गया है।

अन्य समाचार