ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका परिवार खूब नाम और दाम कमाए। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी चाहते थे कि उनका परिवार राज कपूर के परिवार की तरह बड़ा होने के साथ खूब नाम कमाए। हैदराबाद में आयोजित एक काॅन्फ्रेंस में कपूर खानदान से अपने परिवार की तुलना किए जाने पर चिरंजीवी ने कहा, ‘पवन कल्याण, राम चरण सहित परिवार के सभी बच्चे मेरी अचीवमेंट हैं। जब वे सफल होते हैं तो मुझे लगता है कि मैं सफल हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से ही ये चाहता था कि मेरा परिवार भी राज कपूर के परिवार जैसा बड़ा हो। पवन ने मुझसे कहा कि ये मेरा खुद पर भरोसा ही था कि आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंच गए हैं। जब भी कोई अखबार हमारी तुलना कपूर खानदान से करता है तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। ये तभी मुमकिन हो सकता है जब जनता का अपार प्यार मिले।’