मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के टॉप के फैशन डिजाइनर हैं। कई टॉप के हीरो-हीरोइन तो सिर्फ उनके डिजाइन किए कपड़े ही पहनते हैं। अनंत अंबानी की शादी में मनीष के कपड़ों ने खूब धूम मचाई। अब हॉलीवुड की एक्ट्रेस किम करदाशियां अपनी बहन क्लोई करदाशियां के साथ शादी में शामिल होने आई थीं। क्लोई ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी। बस गलती ये हो गई कि क्लोई ने अपने एक वीडियो में मनीष को ‘लोकल डिजाइनर’ कह दिया, जिसके बाद वे ट्रोल हो गईं। बाद में क्लोई को जब माजरा समझ में आया तो उन्होंने तस्वीरें अपलोड कर मनीष को दुनिया में मशहूर भारतीय डिजाइनर बताया।