फिल्म इंडस्ट्री में कब किसका पत्ता कट जाए यह कोई नहीं जानता। खबर है कि कार्तिक आर्यन के अपोजिट फिल्म ‘आशिकी-३’ के लिए फाइनल की गई तृप्ति डिमरी का पत्ता उनकी बोल्ड इमेज के चलते काट दिया गया। फिल्म ‘एनिमल’ में जोया रियाज का बोल्ड किरदार निभानेवाली तृप्ति बोल्ड इमेज में क्या बंधी फिल्म ‘आशिकी-३’ के मेकर्स ने उनकी बोल्ड इमेज के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘एनिमल’ से तृप्ति की पहचान एक बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई है, जबकि मेकर्स ‘आशिकी-३’ के लिए एक ऐसी हीरोइन चाहते हैं जो मासूमियत का प्रतीक हो। मेकर्स तृप्ति की जगह एक नया चेहरा चाहते हैं, जो रोल के हिसाब से फिट हो। खैर, इस तरह फिल्म से बाहर होना न केवल तृप्ति, बल्कि उनके पैâस के लिए भी बहुत बड़ा झटका है।