– सात साल पहले दिल्ली-यूपी में फैला था आतंक
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में एक ‘चोटी कटवा’ घुस आया है। कल दादर रेलवे स्टेशन पर इस चोटी कटवा ने एक युवती के बाल काट डाले। सात साल पहले दिल्ली-यूपी में इसी तरह से एक ‘चोटी कटवा’ का आतंक पैâला था। उस वक्त भी दिल्ली, यूपी और राजस्थान में कई महिलाओं की चोटी काटी गई थी। मुंबई में इस तरह की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
बता दें कि दादर रेलवे स्टेशन पर गत सोमवार को यह अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना हुई थी। फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया है?
दादर में छात्रा के साथ दिनदहाड़े हैवानियत!
-अज्ञात शख्स ने कतरे केस
दादर में दिनदहाड़े एक युवती के साथ एक शख्स ने हैवानियत की। शख्स ने इस युवती के केस कतर डाले। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। पीड़िता मुंबई के रूपारेल कॉलेज की छात्रा है। वह कल्याण से लोकल ट्रेन से आ रही थी। वह महिलाओं की एक विशेष लोकल ट्रेन में सवार थी। युवती सुबह करीब साढे ९ बजे दादर स्टेशन पहुंची और पश्चिमी रेलवे फुटओवर ब्रिज की ओर जा रही थी, तभी यह वारदात हुई।
युवती द्वारा जीआरपी को दिए गए बयान के अनुसार, जब वह बुकिंग काउंटर के पास से गुजरी, तो उसे कुछ चुभने जैसा महसूस हुआ। जब उसने मुड़कर देखा, तो एक अपरिचित व्यक्ति को बैग लेकर तेजी से भागते देखा। फिर उसने जमीन पर बाल देखे। जैसे ही उसने अपने बालों में हाथ घुमाया, उसने पाया कि उसके बाल आधे कटे हुए थे। इससे वह डर गई, लेकिन किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर सिरफिरा तुरंत वहां से भाग गया और गायब हो गया। पीड़िता ने तुरंत दादर के रेलवे सुरक्षा बल को घटना की सूचना दी, जिन्होंने उसे इलाके के सीसीटीवी फुटेज दिखाए और उसे एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी।
रूपारेल की छात्रा है पीड़िता
शिकायतकर्ता लड़की कल्याण की रहने वाली है और माटुंगा के रूपारेल कॉलेज में पढ़ती है। घटना के बाद महिला मुंबई सेंट्रल जीआरपी के पास गई, जहां उसकी शिकायत पीएनसी नंबर ३/२०२५ यू/ए १३३ बीएनएस के तहत दर्ज की गई। बाद में जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और इस चौंकाने वाली हरकत के लिए पूछताछ जारी है।