मुख्यपृष्ठनए समाचारसिडको महागृहनिर्माण योजना को नहीं मिला प्रतिसाद ...अब शर्तों में दिया छूट!

सिडको महागृहनिर्माण योजना को नहीं मिला प्रतिसाद …अब शर्तों में दिया छूट!

सामना संवाददाता / मुंबई
सिडको कॉरपोरेशन द्वारा ११ अक्टूबर को घोषित २६,००० घरों की सार्वजनिक आवास योजना `मेरा पसंदीदा सिडको हाउस’ को नागरिकों से अपेक्षाकृत प्रतिसाद नहीं मिल रहा है, इसलिए अब सिडको ने आवेदन की शर्तों में छूट दी। सिडको ने इस योजना में नए आवेदकों के लिए बारकोडेड प्रमाणपत्र जमा करने की शर्त और स्टांप पेपर की शर्त में छूट दी है। नए आवेदक कोरे कागज पर स्वप्रमाणित शपथपत्र/अंडरटेकिंग जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ४५ दिन पहले शुरू हुई थी, लेकिन लोगों का अच्छा प्रतिसाद न मिलने के कारण सिडको ने शर्तों में छूट देने की घोषणा मंगलवार को ही कर दी थी। हालांकि, आवंटन पत्र जारी होने से पहले बारकोड के साथ निवास प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य होगा।
सिडको कॉर्पोरेशन ने दशहरे के मौके पर `माई चॉइस सिडको हाउस’ की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की है। इस योजना में तलोजा में सबसे ज्यादा १३ हजार घर हैं जबकि बाकी घर खारघर, वाशी, मानसरोवर, खंडेश्वर, पनवेल, बामनडोंगरी, खारकोपर, कलंबोली जैसे विभिन्न नोड्स में हैं। इस योजना के लिए नागरिक ११ दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों को ये घर मिलेंगे। इस योजना में आवेदकों को अपनी पसंद का घर चुनने की आजादी होगी। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पहचान प्रमाणपत्र के साथ आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करना आवश्यक है। घर लेने से पहले जरूरी दस्तावेज पूरे करने होंगे।

इस आवास योजना के माध्यम से नागरिकों को नई मुंबई जैसे सुविधाओं से सुसज्जित शहर में अपने घर के सपने को साकार करने का सुनहरा अवसर मिला है। अधिक से अधिक नागरिकों को अपने घर के सपने को साकार करने के लिए इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए।
-प्रिया रताम्बे, जनसंपर्क अधिकारी, सिडको

अन्य समाचार